काशीपुर:शहर में कांग्रेसी लगातार कृषि अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उन्होंने कृषि अध्यादेश का विरोध करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई. शनिवार शाम रामनगर रोड स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में किसान कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों ने कृषि अध्यादेश को किसान विरोधी बताया.
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि जो किसानों और देश की आवाम ने वर्षों के संघर्ष से प्राप्त किया है, भाजपा उसे एक झटके में छीनकर पूंजीपतियों और चंद व्यापारियों को देने का प्रयास कर रही है.