काशीपुरःउत्तराखंड के काशीपुर में टारगेट किलिंग की योजना का खुलासा होने के बाद उधम सिंह नगर पुलिस अलर्ट हो गई है. इसका खुलासा पंजाब पुलिस की हत्थे चढ़े दो बदमाशों के बयान से हुआ है. पंजाब पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. इन बदमाशों ने काशीपुर के एक व्यापारी की हत्या की योजना बनाई थी. जिसके बाद काशीपुर के प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ पंजाब रवाना हो गए हैं. जहां टीम इस मामले की जानकारी जुटाएगी.
दरअसल, बीते रोज पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर काऊंटर इंटेलिजेंस भटिंडा ने पुलिस के साथ मिलकर भटिंडा गांव जस्सी पौवाली में नाकेबंदी की. इस दौरान शिमला सिंह निवासी गांव गरांघना जिला मानसा औरहरजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव भडोलियांवाली जिला फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के पास से 32 बोर के 3 पिस्तौल, 315 बोर का देसी कट्टा, कारतूस और मैगजीन समेत एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ था. साथ ही हत्या को अंजाम देने को मिले 1.90 लाख रुपए भी मिला था.
ये भी पढ़ेंःआतंकी जग्गा की मदद करने वाले दो लोग गिरफ्तार, पैरोल के दौरान भगाने में की थी मदद