उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर बार एसोसिएशन: एक वोट से जीतकर अध्यक्ष बने इंदर सिंह, जमकर हुआ बवाल

अध्यक्ष पद पर  इंदर सिंह ने एक वोट से संजय चौधरी को हरा दिया. वहीं सचिव पद पर संदीप सहगल ने नृपेंद्र चौधरी को 186 वोटों से शिकस्त दी.

Kashipur
काशीपुर बार एसोसिएशन

By

Published : Dec 25, 2019, 4:30 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 6:55 PM IST

काशीपुर: बार एसोसिएशन काशीपुर के चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए. यहां अध्यक्ष पद पर इंदर सिंह और सचिव पद पर संदीप सहगल ने जीत दर्ज की है. इंदर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय चौधरी पर एक वोट से हराया है. इंदर सिंह को 272 वोट और संजय चौधरी के 271 वोट मिले थे. अध्यक्ष पद पर एक वोट के अंतर के बाद बवाल मच गया था. संजय चौधरी के समर्थक दोबारा मतगणना की मांग कर रहे थे, लेकिन बाद में काफी गहमा-गहमी के बाद इंदर सिंह को विजयी घोषित किया गया.

एक वोट से जीतकर अध्यक्ष बने इंदर सिंह

पढ़ें- चिंताजनकः उत्तराखंड में सिमट रही कृषि भूमि, चौंकाने वाले आंकड़े कर रही तस्दीक

मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे काशीपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ था, जो करीब दोपहर दो बजे तक चला. इसके बाद ढाई बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. अध्यक्ष पद पर मुकाबला त्रिकोणीय था, लेकिन इंदर सिंह और संजय चौधरी के बीच लगातार कांटे की टक्कर बनी रही. देर रात 11.00 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए गए. अध्यक्ष पद पर इंदर सिंह ने एक वोट से संजय चौधरी को हरा दिया. वहीं सचिव पद पर संदीप सहगल ने नृपेंद्र चौधरी को 186 वोटों से शिकस्त दी. संदीप सहगल को 379 और नृपेंद्र चौधरी को 193 वोट मिले.

पढ़ें- उत्तराकाशीः गाड़ी समेत जिंदा जली मासूम, घटना की वजह जानकर आप चौंक जाएंगे

काशीपुर बार एसोसिएशन के निवनिर्वाचित अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि बार एसोसिएशन के लिए जो भी कार्य संभव होगा वो किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए चालान कोर्ट में न भेजने पर भी आपत्ति जताई है. सिंह ने कहा कि इस मामले में एसएसपी से भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने काशीपुर को जिला बनाने की भी मांग की.

निवनिर्वाचित सचिव संदीप सहगल ने कहा कि एसोसिएशन का सचिव नियुक्त होने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वह वे सभी कार्य करेंगे जो अधिवक्ताओं के हित में होगा.

Last Updated : Dec 26, 2019, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details