काशीपुर: बार एसोसिएशन (Kashipur Bar Association) के आगामी 24 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. आठ अलग-अलग पदों पर कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी के नामांकन पत्र वैध पाये गये.
काशीपुर बार एसोसिएशन (kashipur bar association election) का चुनाव 24 दिसंबर को होगा. आठ पदों पर 32 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया. नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध घोषित कर दिये गये हैं.
ये हैं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार: मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश जोशी एडवोकेट और चुनाव अधिकारी आनंद स्वरूप रस्तोगी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार चौबे, गिरिजेश खुल्बे, संजय कुमार उम्मीदवार हैं.
ये हैं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार: उपाध्यक्ष पद पर मो. ताजबर अब्बास नकवी व संजय रुहेला उम्मीदवार हैं.
ये लड़ रहे सचिव पद का चुनाव: सचिव पद पर नृपेंद्र कुमार चौधरी व प्रदीप कुमार चौहान, उपसचिव पद पर आदर्श मित्तल, अनिल कुमार शर्मा व कमर नईम सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद सिंह, देवेंद्र कुमार पाल, सनत कुमार पैगिया, सोहन सिंह नेगी, सुखदेव सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर कैलाश सिंह बिष्ट व मेहराज खान, आय-व्यय निरीक्षक पद पर भाष्कर त्यागी, इनाम हुसैन, लवेंद्र सिंह यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव चुनाव मैदान में होंगे.
पढ़ें-CM धामी ने दून अस्पताल में मारा छापा, निर्माण कार्य देखे, मरीजों से की बात, अपना हाथ भी दिखाया
मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश जोशी ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य पद पर एक प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने पर अब इस पद पर अभिषेक सिंह कांबोज, अमन राणा, अनूप विश्नोई, धर्मेंद्र कुमार, गौरव कुमार राजपूत, मोहसिन सिद्दीकी, राजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, सोनल सिंघल, सुरजीत कुमार शाह व विशाल सक्सेना चुनाव मैदान में होंगे. जोशी ने बताया कि मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है. मतदाता को अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. मतदान के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा.