काशीपुर: एआरटीओ काशीपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण राम आर्य की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई है. 56 वर्षीय कृष्ण राम आर्य कोरोना पॉजिटिव थे और उनका दिल्लीा में इलाज हो रहा था. काशीपुर में अब तक 2 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है.
नैनीताल जिले के रहने वाले कृष्ण राम आर्य एआरटीओ काशीपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद पर तैनात थे और साल 2014 वैशाली कॉलोनी स्थित संस्कृति होम में किराए के मकान में रहते थे. खांसी, बुखार और सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते 23 जुलाई को राजकीय चिकित्सालय में कोरोना का टेस्ट कराया गया था और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया था.