काशीपुर: कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर काशीपुर प्रशासन चार मोहल्लों में सघन अवेयरनेस कम स्क्रीनिंग प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है. दो दिन पहले शुरू किए गए कार्यक्रम का आज तीसरा दिन रहा. रविवार को टीम ने मोहल्ला महेशपुरा में घर घर जाकर सर्वे किया.
प्रशासन की टीम ने पहले दिन मोहल्ला अल्ली खां में लोगों की स्क्रीनिंग की थी. इस दौरान कुछ लोगों ने इस सर्वे जांच का विरोध करते हुए इसे सीएए का सर्वे बताया था. टीम की सदस्य पूनम के मुताबिक सभी जगह सर्वे करने में जनता पूरा साथ दे रही है.
काशीपुर के चार मोहल्लों में सघन अवेयरनेस कम स्क्रीन प्रोग्राम जारी. पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: 52 हजार लोगों ने उत्तराखंड में किया रिवर्स पलायन
बता दें कि बीते शुक्रवार को विधायक हरभजन सिंह चीमा, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, एएसपी राजेश भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग और आशा-आंगनबाड़ी वर्करों व पार्षदों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना रोकथाम को लेकर चर्चा की गई.
पढ़ें:FCI गढ़वाल भंडार गृह में नहीं है सैनेटाइजेशन की व्यवस्था, भगवान भरोसे श्रीनगर भंडार गृह
जिला स्तर से काशीपुर के चार मोहल्लों अल्ली खां, महेशपुरा, थाना साबिक व लक्ष्मीपुर पट्टी को चिह्नित किया गया था जहां रहने वालों में सघन अवेयरनेस कम स्क्रीनिंग प्रोग्राम चलाये जाने की बात कही गयी थी. इसके तहत इसमें आयुष डॉक्टर, आशा व आंगनबाड़ी वर्करों ने मोहल्लों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है.