काशीपुर:क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी (उत्तराखंड क्रांति दल) विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. काशीपुर पहुंचे यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने मनोज कुमार डोबरियाल को केंद्रीय सचिव और आनंद सिंह को केंद्रीय प्रचार सचिव मनोनीत करने की घोषणा की है, जिनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इस दौरान काशी सिंह ऐरी ने कहा कि आगामी चुनाव में यूकेडी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टियों के साथ सीटें बांटी जा सकती हैं.
इस दौरान काशी सिंह ऐरी ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए जिलाध्यक्षों और प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. दिल्ली में बैठकर सरकार चला रही किसी भी पार्टी से उक्रांद समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संगठनों से पार्टी सीटें बांट सकती है. उन्होंने कहा कि पंतनगर विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिया गया, तो प्रदेश के छात्रों का 85 प्रतिशत कोटा समाप्त हो जाएगा.
इस दौरान काशी सिंह ऐरी ने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के प्रस्ताव का विरोध किया जाएगा. साथ ही कहा कि अगर सरकार यह प्रस्ताव वापस नहीं लेती, तो उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश में आंदोलन करेगी.