उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भोले के भक्त 24 घंटे में दौड़ लगाकर करेंगे 250 किलोमीटर की दूरी तय

शिवभक्त 24 घंटे में बिना रुके हरिद्वार से 250 किलोमीटर की दूरी तय कर रामबाग स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे.

etv bharat
शिवभक्त

By

Published : Feb 18, 2020, 7:05 PM IST

गदरपुर:मंगलवार को दो दर्जन शिवभक्त डाक कांवड़ के लिए हरिद्वार रवाना हो चुके हैं. हरिद्वार से ये कांवड़िए 250 किलोमीटर की दूरी मात्र 24 घंटे में बिना रुके तय करेंगे. इस बार दिनेशपुर रामबाग स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा.

शिवभक्त रामबाग स्थित शिवलिंग पर चढ़ायेंगे जल.

दरअसल, महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है. इसके लिए दिनेशपुर के रामबाग स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार कावड़ लेने के लिए रवाना हो चुके हैं. इन्हीं कांवड़ियों में डाक कावड़िए कुछ खास करने वाले हैं. दरअसल, ये दौड़ लगाकर 24 घंटे के अंदर बिना रुके करीब 250 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. ये कांवड़िए हरिद्वार से गदरपुर के रामबाग स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर: देवप्रयाग तहसील के नए भवन का शिलान्यास, 3.26 करोड़ से बनेगी इमारत

इसी के चलते दिनेशपुर क्षेत्र के दो दर्जन डाक कांवड़िए कांवड़ लेने के लिए दिनेशपुर से हरिद्वार की ओर रवाना हो चुके हैं. इन शिव भक्तों का कहना है कि ये हमारी दूसरी कांवड़ यात्रा है. इनका कहना है कि पिछली बार उनकी संख्या काफी ज्यादा थी. जिसमें सेना के जवान भा शामिल थे. इनका मानना है कि ऐसा करने से उनकी मन्नत पूरी हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details