उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए कांवड़िए, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के काशीपुर में कांवड़िए की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, मृतक का साथी कांवड़िया इस हादसे में घायल हो गया. घायल का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. दोनों कांवड़िए बाइक पर हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

kashipur
kashipur

By

Published : Jul 10, 2023, 4:44 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है. यहां ट्रक के चपेट में आने से कांवड़िए की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कांवड़िया रुद्रपुर से बाइक पर गंगा जल लेने हरिद्वार जा रहा था, तभी बीच रास्ते में वो सड़क हादसे का शिकार हो गया.

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर का रहने वाला 22 साल का बादल पुत्र राजू और उसका भाई पंकज अपने दोस्त शिवम पुत्र दिलीप सिंह व प्रवेश कोहली के साथ बीती रात गंगाजल लेने हरिद्वार गए थे. तभी काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई.
पढ़ें-सावन के पहले सोमवार को मंदिर गई थी किशोरी, पुजारी ने कर दी अश्लील हरकत, गाल पर काटा, पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बाइक सवार बादल और उसके दोस्त शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने बादल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद बादल का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

इस हादसे के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक उनकी हिरासत में है. वहीं, ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. एसपी काशीपुर अभय सिंह ने लोगों के अपील की है कि वो दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट पहने न चले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details