गदरपुर: उत्तराखंड के खेलमंत्री अरविंद पांडे के गृह क्षेत्र गदरपुर के खेमपुर में पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी केपीएस इन्वायरोटेक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी पीएन मिश्रा के सहयोग से कबड्डी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें 40 बच्चों को टी-शर्ट दी गई. साथ ही कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर सिंह ने तीन खेल प्रशिक्षकों को ट्रैक सूट प्रदान किए.
इस मौके पर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों के लिए खुशखबरी है कि करीब 2 एकड़ जमीन खेल विभाग के नाम हो गई है. इस दो एकड़ जमीन में क्षेत्र के बच्चे खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बच्चे घरों में कैद थे लेकिन, अब बच्चे अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो जिले वाइज कबड्डी की टीमें गठित करेंगे.