रुद्रपुर: नगर में सब जूनियर नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. समापन के आखिरी दिन हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें हिमाचल की टीम ने जीत दर्ज की. विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
सब जूनियर नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हिमाचल की टीम ने हरियाणा की टीम पर 19-14 से जीत दर्ज की. इस मैच में हिमाचल की टीम ने 19 गोल किये, जबकि हरियाणा की टीम 14 गोल कर पाई. जिसके बाद भारतीय हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने विजयी टीम को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया.