उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सरजमीं से 'ममता दीदी' पर नड्डा का हमला, बोले- बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं - JP Nadda two-day visit

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाली समाज के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान वह पश्चिम बंगाल की सरकार को घेरते हुए नजर आए. कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

BJP National President JP Nadda
BJP National President JP Nadda

By

Published : Nov 16, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 7:48 PM IST

रुद्रपुर:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे उत्तराखंड पहुंचे थे. मंगलवार (16 नवंबर) को उन्होंने रुद्रपुर में बंगाली समाज द्वारा आयोजित बंगाली संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि बंगाली समाज ने देश को दिशा देने का काम किया है. इस दौरान वह पश्चिम बंगाल की सरकार पर जमकर हमलावर नजर आए.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उधम सिंह नगर के दौरे के दूसरे दिन बंगाली समाज को साधने की कोशिश की. उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि बंगाल जो आज सोचता है, देश उसका अनुसरण करता है. उन्होंने बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज बंगाल में अराजकता का माहौल है. बंगाल में खून खराबा और महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं.

नड्डा ने कहा कि,

जब मैं बंगाल समाज की बात करता हूं और बंगाल समाज के योगदान की बात करता हूं तो फिर चाहे वो राजनीति, साहित्य, विज्ञान, समाज सुधार या राजनीतिक सामाजिक गतिविध हो इन सभी में देश को दिशा और दृष्टि देने में बंगाल समाज अग्रणी रहा है.

महिला उत्पीड़न, रेप केस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, भ्रष्टाचार और अराजकता सबसे ज्यादा बंगाल में है. जिस बंगाल ने देश को दिशा दी, आज वो बंगाल बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. बहुत दुख होता है कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक विद्वेष, अराजकता का माहौल आज बंगाल में देखने को मिलता है.

जेपी नड्डा ने कहा कि जनता उत्तराखंड के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार लाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने बंगाली समाज के लिए बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्वी पाकिस्तान व पूर्वी बांग्लादेशी शब्द हटाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है.

उत्तराखंड की सरजमीं से पश्चिम बंगाल की सरकार पर जेपी नड्डा ने बोला हमला.

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यों का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'सबका साथ सबका विश्वास' को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है. अब ये स्थिति है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई जहाज से पिथौरागढ़ से देहरादून और पंतनगर से देहरादून जा सकेगा. ये बदलता हुआ प्रदेश है. वहीं, उत्तराखंड में 12 हजार करोड़ रुपये से 889 किमी लंबी सड़क बनाकर चार धाम को जोड़ा जा रहा है. वीरों की भूमि उत्तराखंड में सैन्य धाम की भी स्थापना की गई है. 521 नमामि गंगे के प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री जी ने स्वीकृति दी है.

पढ़ें-रुद्रपुर में नड्डा ने लोकतांत्रिक सेनानियों से की मुलाकात, कहा- अंबेडकर के मिशन पर चलती है बीजेपी

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि,

मैं आप सभी के बीच ही पला बढ़ा हूं. मैं आपकी विषम परिस्थितियों से भली-भांति अवगत हूं. हमने सभी अड़चनों को दूर करते हुए आप लोगों के प्रमाणपत्रों से 'पूर्वी पाकिस्तान' शब्द हटाने का निर्णय लिया. हमारा लक्ष्य 'विकल्प रहित संकल्प' का है, जिसके तहत हम लगातार कार्य कर रहे हैं. हमारा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बहुत शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. अगर बंगाली समाज के हितों की चिंता कोई करती है तो वह मोदी सरकार है.

नजूल भूमि पर मिलेगा मालिकाना हक:मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, भदईपुरा, रम्पुरा, शक्तिफारम, दिनेशपुर, रुद्रपुर किच्छा आदि आसपास के क्षेत्रों मे नजूल भूमि पर आवंटित व्यक्तियों को मालिकाना हक दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि संघर्ष करते रहे हैं, इसके लिए भी कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर मालिकाना हक देने की कार्यवाही की जाएगी. इसी प्रकार जिन मलिन बस्तियों में जो लोग रह रहे हैं, उनके लिए अब तीन साल का सुरक्षा कवच लेकर आए हैं. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते उधम सिंह नगर में 6000 एकड़ पर उद्योग लगे हैं, उद्योगों में यहां के लोगों को आरक्षण मिले इसलिए हमने तय किया है कि आने वाले समय में यहां पर जितनी भी नौकरियां निकलेंगी, स्थानीय लोगों को उनमें प्राथमिकता दी जाएगी. यहां ग्रीन एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. कलकत्ता को हवाई सेवा के साथ रेलवे के कोरिडोर को भी यहां से जोड़ा जा रहा है.

इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लियेएम्स का सेटेलाइट सेंटर उधम सिंह नगर में खुलने जा रहा है. अब इलाज के लिए दिल्ली, ऋषिकेश नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गरीब, पिछड़े, शोषित, वंचितों, दलित एवं मजदूरों के उत्थान, कल्याण एवं विकास के लिए तमाम योजनाएं बनायी जा रही हैं.

बांग्ला समुदाय से एकजुट होने का आह्वान:वहीं, बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी ने बांग्ला भाषा में बात रखी और समाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में एकजुट होने का आह्वान किया. इससे पहले नड्डा ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने के बाद शहीद उधम सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

दिल्ली रवाना हुए जेपी नड्डा: वहीं, दो दिवसीय दौरा खत्म होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिनों के प्रवास से भाजपा कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कौर कमेटी की बैठकें भी हुईं.

Last Updated : Nov 16, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details