रुद्रप्रयाग:पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की दूसरे चरण की उत्तर दिवारा यात्रा निकाली गई. ये यात्रा सारी गांव से विदा होकर दो रात के विश्राम के लिए करोखी गांव रवाना हो गई. इस दौरान भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के विदा होने पर सारी गांव के लोगों की आंखें आसुंओं से छलक उठीं. उधर दिवारा यात्रा के करोखी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा का भव्य स्वागत किया.
भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा दो दिनों तक करोखी गांव का भ्रमण करेगी. वहीं सारी गांव में आचार्य माहेश्वर प्रसाद मैठाणी, विनोद मैठाणी, जगदम्बा प्रसाद मैठाणी, आशीष मैठाणी, अतुल मैठाणी और जगदीश प्रसाद मैठाणी ने हवन-पूजन कर भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा में साथ चल रहे लोगों का महाभिषेक कर आरती उतारी. वहीं, बाद में भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा ने सारी गांव के लोगों और धियाणियों को आशीष दिया और विदा हो गई.