उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन, इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी - काशीपुर न्यूज

काशीपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 11 फरवरी से 13 फरवरी तक चली इस प्रतियोगिता में 3 जिलों के 13 पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों ने प्रतिभाग किया.

sports competition in kashipur.
प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडियों को किया गया सम्मानित.

By

Published : Feb 14, 2020, 7:28 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में 11 फरवरी से शुरू हुई तीन दिवसीय जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन काशीपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में किया गया. जिसमें तीन जिलों के 13 पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों ने प्रतिभाग किया.

प्रतियोगिता के आखिरी दिन हिमगिरी प्रोडेक्ट के निदेशक प्रतीक जिंदल मुख्य अतिथि और काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल मिल्स के सीनियर मैनेजर शकील अहमद सिद्दीकी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

पढ़ें:या पूरा होगा स्थायी राजधानी का ख्वाब?, त्रिवेंद्र सरकार ने फिर छोड़ा शिगूफा

काशीपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की 100 मीटर स्पर्था (महिला) में काशीपुर पॉलीटेक्निक की नीलम पहले और मनीषा अरोरा दूसरे स्थान पर रही. 100 मीटर रिले रेस (पुरुष) में काशीपुर के आशुतोष कुमार पहले और काशीपुर के सागर गौड़ दूसरे स्थान पर रहे. 200 मीटर (पुरुष) में काशीपुर के आशुतोष कुमार पहले और सौरभ भट्ट दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, 400 मीटर (पुरुष) में काशीपुर के सौरभ भट्ट पहले और आशुतोष कुमार दूसरे स्थान पर रहे.

4 गुणा 100 मीटर रिले रेस (महिला) में काशीपुर की एकता पोखरियाल, नील, पूजा कैड़ा, हिमानी रावत पहले और नैनीताल के मनीषा अरोरा, मंजू मटियाली, कोमल और कविता आर्या दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में काशीपुर के आशुतोष कुमार, सौरभ भट्ट, भुवन नाथ, सागर गौड़ पहले और सल्ट से सुभाष सिंह, प्रवीण, रोहित, ठाकुर सिंह दूसरे स्थान पर रहे.

बैडमिंटन एकल (पुरुष) में काशीपुर के चंदन सिंह पहले और नैनीताल के शिवम कुमार दूसरे स्थान पर रहे. बैडमिंटन युगल (पुरुष) में काशीपुर के शिवांश प्रजापति और सौरभ मिश्रा पहले, खटीमा के समर चौसाली और कमल गंगवार दूसरे स्थान पर रहे.

इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. राजेश उपाध्याय, अखलेश वर्मा, डॉ. ओमपाल, वीपी सिंह, राजदीप तिवारी, गिरीश चंद्र वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details