उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.

kashipur
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

By

Published : Oct 27, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 10:03 AM IST

काशीपुर: एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया. दिल्ली लंगर सेवा समिति द्वारा 100 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने किया. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली लंगर सेवा समिति ने सेवादार डॉ. सुमित नरूला एवं प्रबंध न्यासी गुरविंदर सिंह ढींगरा निःशुल्क ऑक्सीजन प्लांट देने की बात कही थी.काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर दिल्ली लंगर सेवा समिति के सेवादार डॉ. सुमित नरूला ने बताया कि समिति का उद्देश्य बड़े अस्पतालों के अलावा छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का है.

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ.

पढ़ें-BJP छोड़ने के सवाल पर बोले हरक- 'जिंदगी की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे होगी?'

साथ ही खासतौर पर कोविड का इलाज करने वाले अस्पतालों में प्लांट को प्राथमिकता से लगाया जाएगा. समिति के द्वारा सिरसा, हिसार समेत 8 स्थानों पर प्लांट लगाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्लांट में प्रति माह 240 जम्बो सिलेंडर भरे जा सकेंगे. वहीं प्रतिदिन 20 से 25 बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकेगी. पूरे भारत मे 10 प्लांट लगाने की योजना है. वहीं कोरोना नॉडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने कहा कि काशीपुर के लिए सौभाग्य की बात है कि डीआरडीओ के द्वारा सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के बाद निजी हॉस्पिटल में इसका शुभारंभ हुआ है.

पढ़ें-मदन कौशिक का खुलासा- 'यशपाल आर्य को सता रहा था हार का डर, इसलिए BJP छोड़ी'

संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने कहा कि इससे काशीपुर के साथ-साथ आसपास की जनता भी लाभान्वित होगी. निजी हॉस्पिटल के एमडी डॉ. अरविंद शर्मा के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के बाद ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने दिल्ली लंगर सेवा समिति द्वारा निःशुल्क प्लांट लगाने पर आभार व्यक्त किया.

Last Updated : Oct 27, 2021, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details