उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा - गदरपुर हिंदी समाचार

23 मार्च को गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बैठक आहूत की, जिसमें सैकड़ों की तादात में किसान एकत्रित हुए. बैठक में किसान आंदोलन के कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर योजना बनाई गई.

gadarpur
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

By

Published : Mar 21, 2021, 9:11 AM IST

गदरपुर: संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में बाजपुर में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए. इस दौरान 23 मार्च को गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आत्ममंथन किया गया.

23 मार्च को गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बैठक आहूत की, जिसमें सैकड़ों की तादात में किसान एकत्रित हुए. बैठक में किसान आंदोलन के कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर योजना बनाई गई.

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने किसानों एवं मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि 23 तारीख को भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा किसान गाजीपुर बॉर्डर पर एकत्र होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के उड़े होश, 854 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन

वहीं, कांगेस नेताओं ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन लगातार जारी है. सभी किसान भारी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पहुंच कर आंदोलन को तेज रफ्तार दें. साथ ही उन्होंने कहा कि बाजपुर के 20 गांव की 5,838 एकड़ भूमि का मामला और तीनों काले कानूनों को रदद् करने तक बीजेपी के मंत्री और विधायकों का बाजपुर आगमन पर या किसी प्रकार का कोई सार्वजनिक कार्य करने पर पुरजोर विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details