काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा में रामपुरा काजी गांव में बीते 3 दिन पूर्व बौर नदी में मिली दो टांगें और एक पैर के पंजे के रहस्य से पुलिस चौथे दिन भी पर्दा नहीं उठा पाई. आज चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे. इस मामले में आज जोगिंदर कौर के परिजनों ने आज 3 दिन बाद बौर नदी में मिली दोनों टांगों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, बीते रोज जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजुनाथ टीसी ने काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को घटना के खुलासा करने के लिए निर्देशित किया था.
बता दें आज से 3 दिन पूर्व उधम सिंह नगर जिले के किलाखेड़ा के रामपुरा काजी गांव में रहने वाली जोगिंदर कौर नामक महिला की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही अमल में लानी ही शुरू की. इसी बीच स्थानीय लोगों ने घर के पास 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर नदी में दो पैर और एक पैर के पंजे और कपड़े की सूचना पुलिस को दी, मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीमें पहुंची. जिसके बाद जांच की गई. उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर भी बाकी शरीर की तलाश करने यहां पहुंचे. मामले की गंभीरता से जांच की गई. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई. घटना के शीघ्र खुलासे को लेकर बीते रोज जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजुनाथ टीसी ने भी काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ बाजपुर के साथ जोंगिदर कौर के घर पहुंचकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. घर से लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.