रुद्रपुर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसे देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर किच्छा कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता श्रीकांत राठौर के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई कर दी है. साथ ही उनके घर में नोटिस भी चस्पा किया गया है.
भाजपा हाईकमान के समक्ष अपनी दावेदारी कर चुके पूर्व जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्रीकांत राठौर निवासी सुनहेरी वार्ड 6 पर पूर्व मुकदमों के आधार पर जिला बदर की कार्रवाई की है.जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना किच्छा ने उनके घर में नोटिस चस्पा किया गया. अब तक प्रसाशन के निर्देश पर लगभग 100 बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है.
पढ़ें-बाहरी होने के आरोपों पर बोले हरक सिंह- मैं पाकिस्तानी नहीं, उत्तराखंडी हूं, रुद्रप्रयाग को अपना समझा था
नोटिस चस्पा होने के बाद श्रीकांत राठौर ने इशोरों ही इशारों में भाजपा के एक नेता के कहने पर जिला बदर की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को उनकी लोकप्रियता नहीं पच रही है. उन्हें अपनी कुर्सी का डर सताने लगा है. जिस कारण उनके ऊपर जिला बदर की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला: SC की फटकार के बाद उत्तराखंड पुलिस देगी जवाब
दरअसल, प्रदेश में आचार संहिता लगते ही चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रशासन कमर कस चुका है. मतदान को प्रभावित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ भी पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुटा है. इसी कड़ी में किच्छा विधानसभा में ये कार्रवाई की गई है.