उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, चंपावत में दो किलो चरस के साथ नेपाली भी चढ़ा हत्थे - Case filed under NDPS sections

खटीमा में नशे के खिलाफ अभियान के तहत झनकईया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को करीब 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, 2 किलो 400 ग्राम चरस के साथ बनबसा पुलिस ने नेपाली युवक को भी गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 7:18 PM IST

चंपावत/खटीमा: झनकईया थाना पुलिस (Jhankaiya police station) ने दो आरोपियों को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज (Case filed under NDPS sections) कर जेल भेज दिया है. वहीं, 2 किलो 400 ग्राम चरस के साथ बनबसा पुलिस ने नेपाली युवक को भी गिरफ्तार किया है.

उधम सिंह नगर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया (Campaign anti drug in Udham Singh Nagar) जा रहा. इसी के तहत सीमांत थाना झनकईया पुलिस को कामयाबी मिली है. झनकईया थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत दो अभियुक्तों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में बिजली घर में चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, रुड़की में रिटायर्ड फौजी के घर चोरों का धावा

झनकईया थाना पुलिस ने आरोपी पंकज सिंह पवार पुत्र गोपाल सिंह पंवार निवासी वॉर्ड नंबर 10, थाना झनकईया को 6.20 ग्राम स्मैक और वाहिद खान पुत्र शेर खान, वॉर्ड नंबर 10 थाना झनकईया को 5.96 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

वहीं, 2 किलो 400 ग्राम चरस के साथ बनबसा पुलिस ने नेपाली युवक को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने बनबसा के सीमांत क्षेत्र में गश्त के दौरान संदेह होने पर एक नेपाली युवक को रोका. जिसके पास से 2.4 किलोग्राम चरस बरामद हुई . अभियुक्त को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी रिसन धर्तीमगर नेपाल के जिला रोल्पा का निवासी है, जो ऊंचे दामों पर बेचने के लिए 2.4 किलोग्राम चरस भारत ला रहा था.

Last Updated : Dec 4, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details