उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी के तमंचे से उत्तराखंड में दिखा रहा था रौब, पुलिस ने दबोचा - udham singh nagar police

झनकईया थाना पुलिस ने नेपाल सीमा से लगे ऊंची महुवट गांव में गश्त के दौरान एक युवक को पकड़ा. युवक के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. युवक ने बताया कि रौब दिखाने के लिए उसने यूपी से तमंचा खरीदा था.

उत्तराखंड
नेपाल सीमा से पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा

By

Published : Sep 29, 2020, 12:09 PM IST

खटीमा: नेपाल सीमा से लगे उधम सिंह नगर जनपद के झनकईया थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को बाइक के साथ पकड़ा. तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

झनकईया थाना पुलिस ने ऊंची महुवट गांव में गश्त के दौरान एक युवक को 315 बोर तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी खटीमा के भड़ा भुडिया गांव का निवासी है. वहीं, पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने तमंचा यूपी के पलिया से खरीदा है.

ये भी पढ़ें:शराबियों ने पूर्व CMS के घर पर किया हमला, भतीजे को पीटा

झनकईया थाने के एसआई ललित पांडे ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक युवक को 315 बोर के तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्तों में रौब दिखाने के लिए यूपी के पलिया से तमंचा खरीदा था. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details