उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारियों ने बंद की अपनी दुकानें, जानिए वजह - कोविड 19

बाजपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए सर्राफा व्यापारियों ने तीन दिन तक के लिए दुकानें बंद कर दी हैं. जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके.

jewellery shop
ज्वैलरी शॉप बंद

By

Published : Jul 13, 2020, 4:54 PM IST

बाजपुर:उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए काशीपुर में लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं, अब बाजपुर में भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सर्राफा व्यापारियों ने एक पहल की है. जिसके तहत सर्राफा व्यापारियों ने 3 दिनों तक अपनी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है.

बता दें कि बाजपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे लोगों में चिंताएं बढ़ने लगी हैं. रविवार को सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने का एलान किया था. जिसके चलते आज सभी सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना योगदान दिया है.

सर्राफा व्यापारियों की पहल.

ये भी पढ़ेंःकोरोना में आयुर्वेदिक दवा कितना असरदार, जानिए डॉक्टरों की राय

सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता ने बताया कि सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण को हरा सकते हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना बेहद जरूरी है. ऐसे में सभी सर्राफा व्यापारी अपनी दुकानों को 3 दिन तक के लिए बंद रखेंगे. जिससे कोरोना संक्रमण को हराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details