उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छुट्टी से लौट रहा आर्मी का जवान हुआ जहरखुरानी गिरोह का शिकार - Zaharkhurani gang latest news

आनंद विहार से बनबसा छुट्टी काटकर लौट रहे जवान को जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बनाया. फिलहाल, जवान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

jawan-returning-to-banbasa-unit-victim-of-jahurkhurani-gang
छुट्टी से लौट रहा आर्मी का जवान हुआ जहरखुरानी गिरोह का शिकार

By

Published : Nov 29, 2020, 3:33 PM IST

रुद्रपुर: छुट्टी काटकर लौट रहे आर्मी के एक जवान को जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बनाया है. ये जवान दिल्ली-आंनद बिहार से बस में सवार हो कर बनबसा ड्यूटी पर लौट रहा था. आर्मी के जवान को रुद्रपुर बस अड्डे में बेसुध पड़ा देख यात्रियों ने घटना की सूचना पुलिस और 108 को दी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जवान के यूनिट को घटना की जानकारी दे दी गई है. गिरोह द्वारा जवान का बैग, मोबाइल और नकदी उड़ाई गयी है.

छुट्टी से लौट रहा आर्मी का जवान हुआ जहरखुरानी गिरोह का शिकार

बताया जा रहा कि ये जवान उड़ीसा से बनबसा अपनी यूनिट में वापस लौट रहा था. तभी आंनद बिहार और बनबसा के बीच वह जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, जवान का नाम प्रशांत बहेर बताया जा रहा है, जो कल उड़ीसा से दिल्ली पहुंचा था.

पढ़ें-नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद प्रशांत ने आनंद बिहार बस अड्डे रुद्रपुर के लिए बस ली. देर रात को किसी शख्स ने उसे चाय पिलाई. जिसके बाद वह बेहोश हो गया.देर रात बस कंडक्टर ने जवान को रुद्रपुर बस अड्डे पर उतार दिया. बेहोश हालत में पड़े हुए जवान को देखकर यात्रियों ने पुलिस और 108 को सूचना दी.

पढ़ें-हरिद्वार के माधव ने क्रेक किया मुंबई लॉ कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम, परिजनों ने जताई खुशी

मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जवान अभी भी बदहवास हालत में है. जिला चिकित्सालय के चिकित्सक गगनदीप ने बताया कि आज सुबह जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जवान के आईकार्ड से पता चला कि जवान बनबसा में तैनात है. उन्होंने बताया कि जवान की हालत की फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details