जसपुरःउधमसिंह नगर जिले के जसपुर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत दो फर्जी शिक्षकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दोनों शिक्षक एसआईटी जांच में दोषी पाए गए जिसके बाद जसपुर उपखंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. दोनों शिक्षक 2014 से नौकरी कर रहे थे. 25 जनवरी 2021 को फर्जी शिक्षक नियुक्ति के आरोप में बर्खास्त कर दिए गए. फरवरी 2021 में दोनों शिक्षकों के खिलाफ SIT शुरू की गई.
मामले के तहत, जसपुर विकास खंड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर में नवीन कुमार पुत्र रामपाल और ओम कुमार पुत्र चूड़ सिंह राजकीय प्राइमरी विद्यालय मुरलीवाला में शिक्षक के पद पर तैनात थे. दोनों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने के मामले में एसआईटी की जांच चल रही थी. 27 मार्च 2022 की एसआईटी की जांच में दोनों ही शिक्षक को दोषी पाए जाने के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर उपखंड शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया है.
दो फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उपखंड शिक्षाधिकारी आशाराम चौधरी ने बताया कि एसआईटी की जांच में दोनों अध्यापक दोषी पाए गए जिसमें से एक अध्यापक नवीन कुमार पुत्र रामपाल राजकीय प्राइमरी विद्यालय किशनपुर में तैनात था तो दूसरा ओम कुमार पुत्र चूड़सिंह राजकीय प्राइमरी विद्यालय मुरलीवाला में अध्यापक के पद पर तैनात था जोकि फर्जी पाए गए. उपखंड शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी ने उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार दोनों अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है और दोनों अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः तीसरी संतान पैदा होने पर DM ने ग्राम प्रधान को पद से हटाया, ये है बड़ी वजह
उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच में ओम कुमार और नवीन कुमार के द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाए जाने का मामला पाया गया जिसके बाद उपखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दोनों ही शिक्षकों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है और विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.