उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में SDM और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिकों पर मारा छापा, जुर्माना और सीज की कार्रवाई

Raid on clinics जसपुर एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ फर्जी क्लीनिकों पर छापा मारा. छापेमारी में टीम ने दो क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई की है.

clinic siege
क्लीनिक सीज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 8:19 PM IST

जसपुर में SDM और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिकों पर मारा छापा.

जसपुरःउधमसिंह नगर जिले के जसपुर में सोमवार को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया. कार्रवाई में टीम ने दो क्लीनिकों पर कार्रवाई की है. एक क्लीनिक पर टीम ने 5 हजार का जुर्माना लगाया है. जबकि दूसरे क्लीनिक को टीम ने सीज करते हुए 20 हजार का जुर्माना लगाया है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई देखते हुए अन्य फर्जी क्लीनिक संचालक अपने संस्थान बंद कर भागते नजर आए.

जसपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में चल रहे फर्जी अस्पतालों और क्लिनिकों पर छापेमारी की. जसपुर अस्पताल के सीएमएस एचके शर्मा ने बताया सबसे पहले क्षेत्र के संन्यासी क्लिनिक पर छापा मारा गया. जांच में क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया. इस पर एक्शन लेते हुए क्लीनिक संचालक पर 20 हजार का जुर्माना और क्लीनिक सीज की कार्रवाई की गई. इसके बाद टीम द्वारा एक अन्य क्लिनिक पर छापा मारा गया. जहां जांच में क्लीनिक एस्टली बेसमेंट का रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने पर क्लीनिक संचालक पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में डेंगू से हाहाकार, 100 टेस्ट में से 60 पॉजिटिव, एक्टिव हुआ प्रशासन

जसपुर उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि आज क्षेत्र में क्लीनिक पर छापेमारी की गई, जिसमें कई कमियां पाई गई. इसके चलते एक क्लिनिक को सीज किया गया. जबकि एक क्लीनिक पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. चिकित्साधिकारी जसपुर को निर्देश दिए हैं कि ऐसे क्लीनिक और अस्पताल जो क्षेत्र में अवैध तरह से संचालित हो रहे हैं. उन्हें चिन्हित किया जाए. उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 18, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details