जसपुर:बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में दो दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया हथियार (रामपुरी चाकू) भी बरामद कर लिया है. ये हत्या मात्र 1500 रुपए के लिए की गई थी. अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश की जा रही है.
जसपुर कोतवाली में गुरुवार को एएसपी राजेश भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 30 जून को दिनदहाड़े निवारमुंडी पर चार युवकों ने गुच्छन खां की चाकू के गोदकर हत्या कर दी थी. इस वारदातों को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. हत्यारों की धरपकड़ के लिए सीओ मनोज ठाकुर ने कोतवाल एनबी भट्ट के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी.
गुच्छन खां हत्याकांड का हुआ खुलासा. पढ़ें-लापरवाही: RTI के तहत मांगी थी जानकारी, कोरे कागज भेज दिए अधिकारी
हत्यारों को पहचाने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की तो देखा कि दो लोग अच्छन खां को घसीट रहे थे, जबकि एक व्यक्ति उस पर चाकूओं से वार कर रहा था. चाकू से वार करने वाले की पहचान मौ. नौशाद उर्फ सुल्ला निवासी तकियोवाली मस्जिद जसपुर के रूप में हुई. जबकि दूसरे और तीसरे व्यक्ति की पहचान मौ. रिजवान के रूप में हुई. पुलिस ने नौशाद और रिजवान को मुखबिर की सूचना पर धर्मपुर स्थित बाईपास की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है.
जांच-पड़ताल में पुलिस को पता चला कि मार्च 2020 में गुच्छन खां के साथ मौ. रिजवान, मौ. नौशाद, दानिश व अकरम दिहाड़ी मजदूरी पर लकड़ी कटाने के लिए यूपी के मुरादाबाद गए थे. वहां पर रात में ही पुलिस का छापा पड़ गया और गुच्छन खां पकड़ा गया और बाकी लोग मौके से भाग गए थे. लकड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. अब जब वह जमानत पर बाहर आया तो आरोपियों ने उससे अपनी दिहाड़ी के 1500-1500 रुपये मांगे. इसी बात पर दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था. इसी रंजिश के चलते 30 जून की शाम को रिजवान ने गुच्छन खां को फोन करके विवाद खत्म करने के लिए वसीम की दुकान पर बुलाया.
पढ़ें-हरिद्वार: छापेमारी में केमिकल स्टोर से मिले वन्यजीवों के अंग, आरोपी गिरफ्तार
गुच्छन खां अपने साले परवेज खां के साथ वसीम की दुकान पर पहुंच गया. इसके बाद रिजवान ने गुच्छन खां को इशारा करके बाहर बुलाया. जैसे ही वह दुकान से बाहर आया तो रिजवान उर्फ बादशाह ने उसे दबोच लिया और नौशाद उर्फ सुल्ला ने रामपुरी चाकू से गुच्छन खां पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. अभी दानिश और अकरम फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.