उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी आरटीओ बन करते थे वसूली, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा - जसपुर फर्जी आरटीओ गिरफ्तार

जसपुर में फर्जी आरटीओ बनकर वाहनों चालकों से पैसे वसूलने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पूर्व में एसपीओ रह चुका है.

जसपुर
पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

By

Published : Sep 7, 2020, 8:32 PM IST

जसपुर: चालबाज लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. अब ठगों ने अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का नया हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया है. जसपुर क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां फर्जी आरटीओ बन कर चार युवक वाहनों की चेकिंग करते थे और कानूनी कार्रवाई न करने का हवाला देकर लोगों से रुपए वसूलने का काम करते थे.

जसपुर स्थित सूत मिल चौकी क्षेत्र में चार युवक खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान फर्जी आरटीओ अधिकारी ने एक वाहन स्वामी का डंपर रोककर वाहनों के कागज चेक करते हुए उसमें कमियां निकाली और उसके डंपर को सीज करने को कहा. जिसके बाद डंपर स्वामी और फर्जी आरटीओ अधिकारी के बीच 10,000 रुपए में मामले को रफा दफा करने की बात तय हुई.

फर्जी आरटीओ बन लोगों से करते थे वसूली.

ये भी पढ़े:यौन शोषण केस: MLA की पत्नी ने महिला के खिलाफ दी तहरीर, कहा- गवाह को मिल रही धमकी

प्रभारी कोतवाल ने बताया कि इतने में गश्त लगा रही पुलिस की गाड़ी को आता देख फर्जी आरटीओ अधिकारी भागने लगे. पुलिस ने पहले वाहन स्वामी से बात की और फिर भाग रहे फर्जी आरटीओ अधिकारियों का पीछा किया. पुलिस ने उन चारों फर्जी आरटीओ को धर दबोच लिया.

पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला कि दो युवक जसपुर के ही रहने वाले हैं और दो युवक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के निवासी हैं. पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details