जसपुर: चालबाज लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. अब ठगों ने अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का नया हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया है. जसपुर क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां फर्जी आरटीओ बन कर चार युवक वाहनों की चेकिंग करते थे और कानूनी कार्रवाई न करने का हवाला देकर लोगों से रुपए वसूलने का काम करते थे.
जसपुर स्थित सूत मिल चौकी क्षेत्र में चार युवक खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान फर्जी आरटीओ अधिकारी ने एक वाहन स्वामी का डंपर रोककर वाहनों के कागज चेक करते हुए उसमें कमियां निकाली और उसके डंपर को सीज करने को कहा. जिसके बाद डंपर स्वामी और फर्जी आरटीओ अधिकारी के बीच 10,000 रुपए में मामले को रफा दफा करने की बात तय हुई.