उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया में हुई बेटी की शादी, घरवालों ने जसपुर से दिया ऑनलाइन आशीर्वाद - Jaspur girl australia married

जसपुर की बेटी नौकरी करने ऑस्ट्रेलिया गई. वहां एक ऑस्ट्रेलियन से प्यार हुआ और शादी तय हो गई. कोरोना के कारण भारत आकर शादी नहीं हो पाई तो दोनों ने वहीं शादी कर ली.

jaspur
जसपुर

By

Published : Dec 14, 2020, 12:15 PM IST

जसपुर: कोरोना ने पूरी दुनिया के लोगों के तय कार्यक्रम बदल डाले. ऐसा ही जसपुर की सपना सिद्धू के साथ भी हुआ. फरवरी में सपना की शादी उसके ऑस्ट्रेलियन मंगेतर जोजी से होनी थी. कोरोना के कारण हो रही दिक्कतों के चलते शादी ऑस्ट्रेलिया में ही करना तय हुआ.

बेटी की ऑस्ट्रेलिया में हुई शादी तो जसपुर से ऑनलाइन मिला आशीर्वाद.

शायद घरवालों की किस्मत में अपनी लाडली की शादी में साक्षात मौजूद रहना नहीं लिखा होगा. इसलिए वीजा मिलने के बावजूद फ्लाइट नहीं होने के कारण परिवार वाले ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके.

पढ़ें-तरुण विजय ने किया सीता सर्किट का निरीक्षण, सीता समाधि नाम से चलेगी ट्रेन

सपना सिद्धू और जोजी ने शनिवार को कोर्ट मैरिज कर ली. घरवालों ने जसपुर से ही बेटी-दामाद को ऑनलाइन आशीर्वाद दिया. परिवार वालों ने कोर्ट मैरिज को भी ऑनलाइन बड़ी स्क्रीन पर देखा.

सपना सिद्धू सात साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं. एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव मैनेजर सपना सिद्धू ने वहां की नागरिकता भी प्राप्त कर ली है. उनके पति जोजी फिटनेस एंड डाइट एक्सपर्ट के साथ साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details