उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर: बिना मास्क घूम रहे 18 लोगों का चालान - lockdown

जसपुर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों का चालान कर रही है.

masks
जसपुर पुलिस

By

Published : May 8, 2020, 10:10 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:01 PM IST

जसपुर: लॉकडाउन के दौरान जसपुर पुलिस लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रही है. लेकिन कुछ लोगों पर इसका असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. इसी कड़ी में कोतवाल उम्मेद सिंह दानू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान भी किया.

जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉरडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही प्रशासन की टीम नियमों का पालन कराने के लिए गश्त भी कर रही है.

पढ़ें:सेना-ग्रामीण रास्ता विवाद: 4 अलग-अलग तहरीर, 200 से ज्यादा लोगों पर केस

वहीं, कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि बिना मास्क घूमने पर 18 लोगों का चालान कर हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया है. लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : May 26, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details