काशीपुर:प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. जन्माष्टमी को लेकर काशीपुर और हल्द्वानी शहर से लेकर देहात के मंदिरों में खास सजावट की गई. घर-घर में कान्हा के जन्म को लेकर बाजारों में सुबह से भीड़ दिखाई दी. वहीं, कोरोना की हिदायतों का पालन करते हुए मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. उधर, हल्द्वानी राजपुरा क्षेत्र में कुछ लोग पीपीई किट पहनकर जन्माष्टमी पर्व पर थिरकते नजर आए.
काशीपुर में देवस्थली में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. शहर में जगह-जगह झांकियां निकाली गई. इस मौके पर काशीपुर में विभिन्न मंदिरों में रात के समय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. हल्द्वानी में कोविड-19 के चलते जन्माष्टमी पर्व सादगी से मनाया गया. मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया, जबकि बड़े-बड़े झांकियों का आयोजन सादे रूप में किया गया.