रुद्रपुरः अल्पसंख्यक आयोग ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया. इस दौरान नैनीताल और उधमसिंह नगर के 48 मामलों को सुना गया. जिसमें से आयोग द्वारा 12 मामलों का निस्तारण किया गया. जबकि 8 मामलों में कमेटी बना कर जांच रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए. सुनवाई के दौरान 4 अधिकारियों के ना पहुंचने पर उनके वेतन रोकने का आदेश भी जारी हुए हैं.
रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आरके जैन ने अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों की शिकायतों पर सुनवाई की. अध्यक्ष ने 48 मामलों पर सुनवाई की. जिसमें से 12 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. सुनवाई में उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले से अल्पसंख्यक समाज के लोग पहुंचे थे.