रुद्रपुरः क्या आपने कभी 3 फीट से ज्यादा लंबी लौकी देखी है? अगर आपका जवाब न है तो पंतनगर किसान मेले में एक किसान ने ऑर्गेनिक तरीके से उगाई 5 फीट से भी लंबी लौकी को प्रदर्शनी में लाया है. जो मेले का आकर्षण बना हुआ है. वहीं, वियतनाम के कटहल का पौधा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिसमें महज डेढ़ साल में ही कटहल का उत्पादन होना शुरू हो जाता है.
दरअसल, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में किसानों के लिए चार दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के बीज, फल-फूल के पौधे और अत्याधुनिक यंत्रों को प्रदर्शनी व खरीद के लिए रखी गई है. जिसमें 5 फीट का लौकी लोगों का ध्यान खींच रहा है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी रणधीर सिंह सौकंध ने इसका उत्पादन किया है. उन्होंने बताया कि लौकी की लंबाई को लेकर वो चार बार लिम्का बुक में अपना रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं.
वो साढ़े 6 फीट की लौकी का उत्पादन कर चुके हैं. जब वो पांचवी कक्षा में पढ़ते थे, तब उनके शिक्षक ने एक गेंदे के फूलों की क्यारी दी थी. जिसमें उन्होंने 6 फीट के गेंदे पैदा किए थे. जिसके बाद उन्हें लक्ष्य बनाया कि वो किसान बनेंगे और एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाएंगे. इस बार वो पांच फीट से लंबी लौकी के साथ पहुंचे हैं. जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. रणधीर सिंह को भारत का पहला वेजिटेबल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand Kiwi Farming: सेब में पिछड़ा लेकिन कीवी से टक्कर देगा उत्तराखंड, किसान भी होंगे मालामाल