ITBP जवान मदन राज भट्ट पंचतत्व में विलीन. खटीमाः जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान आईटीबीपी में इंस्पेक्टर मदन राज भट्ट का निधन हो गया. जिनका आज खटीमा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. खुद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शारदा घाट पहुंचकर जवान मदन राज को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के शिव कॉलोनी निवासी मदन राज भट्ट आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात थे. बीती रोज यानी 22 जून को ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिससे उनकी मौत हो गई. आज जवान मदन राज भट्ट का पार्थिव शरीर खटीमा स्थित उनके घर पर पहुंचा. जैसे ही जवान का शव घर पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया.
वहीं, शिव कॉलोनी में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, इसके बाद इंस्पेक्टर मदन राज भट्ट के पार्थिव शरीर को बनबसा शारदा घाट ले जाया गया. जहां केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत आईटीबीपी के अधिकारी और काफी संख्या में स्थानीय लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर सरयू तट पर एक साथ जली 7 चिताएं, पिथौरागढ़ हादसे में दो जवान समेत 10 लोगों की गई थी जान
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मदन राज भट्ट के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई. नम आंखों से जनता ने शहीद मदन राज भट्ट को विदाई दी. देर शाम जवान मदन राज भट्ट पंचतत्व में विलीन हो गए.
वहीं, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सेना हो या अर्धसैनिक बल के जवान, उनके बदौलत ही हम लोग अपने घरों में चैन से सो पा रहे हैं. आज हमने आईटीबीपी के इंस्पेक्टर मदन राज भट्ट को खोया है. उन्हें आज अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनकी जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था.