काशीपुर: शहर के राजकीय चिकित्सालय आजकल दलालों का अड्डा बने हुए हैं. किसी भी तरह के चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के एवज में यहां दलाल मोटी रकम वसूल रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब चिकित्सालय में सुल्तानपुर पट्टी के पास कनोरा गांव निवासी एक व्यक्ति अपने दो बेटियों के जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तित कराने के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जिसके एवज में उनसे 2000₹ की रिश्वत की मांग की गई. उन्होंने जब इसकी शिकायत चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही.
मामला काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का है. यहां जब विकासखंड बाजपुर के ग्राम कनौरा निवासी नाजिम हुसैन पुत्र याकूब हुसैन अपनी दो बेटियों के जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तित कराने के लिए पहुंचे तो उनसे मोटी रकम की मांग की गई. उन्होंने बताया कि बीते 15 मई को काशीपुर चिकित्सालय में उनकी मुलाकात कमरा नम्बर 77 में जन्म प्रमाण पत्र में नाम सही कराने के लिए प्रकाश रावत से हुई थी. पहले प्रकाश ने प्रमाण पत्र को सही कराने के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय से आदेश कराने व अन्य प्रक्रिया की जानकारी दी. इसके बाद उसने नाजिम से दो हजार रूपये की देकर चिकित्सालय से ही प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही.