उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दलालों का अड्डा बना ये राजकीय चिकित्सालय, सर्टिफिकेट के एवज में वसूली जा रही मोटी रकम

काशीपुर के एक राजकीय अस्पताल में सर्टिफिकेट के एवज में वसूली जा रही मोटी रकम.

राजकीय चिकित्सालय बना दलालों का अड्डा.

By

Published : May 17, 2019, 4:10 PM IST

काशीपुर: शहर के राजकीय चिकित्सालय आजकल दलालों का अड्डा बने हुए हैं. किसी भी तरह के चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के एवज में यहां दलाल मोटी रकम वसूल रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब चिकित्सालय में सुल्तानपुर पट्टी के पास कनोरा गांव निवासी एक व्यक्ति अपने दो बेटियों के जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तित कराने के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जिसके एवज में उनसे 2000₹ की रिश्वत की मांग की गई. उन्होंने जब इसकी शिकायत चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही.

दलालों का अड्डा बना ये राजकीय चिकित्सालय.

मामला काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का है. यहां जब विकासखंड बाजपुर के ग्राम कनौरा निवासी नाजिम हुसैन पुत्र याकूब हुसैन अपनी दो बेटियों के जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तित कराने के लिए पहुंचे तो उनसे मोटी रकम की मांग की गई. उन्होंने बताया कि बीते 15 मई को काशीपुर चिकित्सालय में उनकी मुलाकात कमरा नम्बर 77 में जन्म प्रमाण पत्र में नाम सही कराने के लिए प्रकाश रावत से हुई थी. पहले प्रकाश ने प्रमाण पत्र को सही कराने के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय से आदेश कराने व अन्य प्रक्रिया की जानकारी दी. इसके बाद उसने नाजिम से दो हजार रूपये की देकर चिकित्सालय से ही प्रमाण पत्र बनवाने की बात कही.

पढ़ें-आदि शंकराचार्य गुफा में योग साधना कर सकते हैं PM मोदी, ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ पूरा

पीड़ित नाजिम ने बताया कि रुपये की डिमांड सुनते ही वो अगले दिन आने की बात कहकर अस्पताल से चले गए. पीड़ित ने आज अस्पताल पहुंचकर दलाल को सर्टिफिकेट ठीक करवाने के एवज में दो हजार की जगह नगद 1500 रुपये दिए और मोबाइल से वीडियो बना लिया. पीड़ित ने फिर ये वीडियो बतौर सबूत चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके टम्टा को पूरे मामले के बारे में बताते हुए वीडियो दिखाया. इसपर चिकित्सा अधिकारी वीके टम्टा ने मामले का संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details