रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में 32वें कप्तान के रूप में दिलीप सिंह कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान जिले के तीनों एडिशनल एसपी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बता दें, दिलीप सिंह कुंवर 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे पौड़ी में एसएसपी जबकि बागेश्वर और चंपावत में एसपी रह चुके हैं.
32वें कप्तान के रूप में दलीप सिंह कुंवर ने जिले की कमान संभालने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था, क्राइम पर लगाम लगाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों का डेटा तैयार किया जाएगा. जिसके बाद अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जिला अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय बॉडर से लगता है. ऐसे में ग्राउंड लेवल की पुलिसिंग की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में ड्रग्स तस्करी और अपराध में लगाम लगाने पर उनका फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए बीट इंचार्ज को अपना नेटवर्क और मजबूत करना पड़ेगा.