उधम सिंह नगर:छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने जसपुर कोतवाली पहुंचकर कई छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए. एसआईटी अब तक 2500 छात्रों से अधिक से पूछताछ कर चुकी है. एसआईटी के टीम प्रभारी भीम भास्कर आर्य ने बुलाए गए छात्रों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
इस मौके पर प्रभारी भीम भास्कर आर्य ने बताया कि अबतक की जांच मे सामने आया है कि इस पूरे मामले में बिचौलियों द्वारा ही छात्र-छात्राओं से उनके दस्तावेज लेकर एमबीए, बीएड, एमपीएड, एलएलबी आदि में फर्जी दाखिले दिखाएं हैं. साथ ही छात्रवृत्ति हासिल कर सरकार को बड़े पैमाने पर चूना लगाया है. वहीं छात्र-छात्राओं को बार-बार बुलाने के उपरांत भी नहीं आने पर एसआईटी की टीम ने नगर पालिका सभासदों से भी सहयोग मांगा है. एसआईटी की टीम शुक्रवार को भी शेष बचे छात्रों के बयान दर्ज करेगी.