उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में बिना पंजीकरण दौड़ रहे 50 से अधिक ई-रिक्शा सीज

रुद्रपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की सड़कों पर बिना पंजीकरण दौड़ रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने 50 अधिक ई-रिक्शा को सीज किया है.

ई-रिक्शा

By

Published : May 15, 2019, 9:40 PM IST

रुद्रपुर:शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस, सीपीयू और कोतवाली थाना पुलिस ने ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की है. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 50 से अधिक ई-रिक्शों को सीज किया गया है. पुलिस का कहना है कि यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी.

पढ़ें- UPCL ने गरीब उपभोक्ता की जाति बदलकर उसे बना दिया अमीर, लगातार भेज रहा ज्यादा बिल

दरअसल, रुद्रपुर की सड़कों पर लंबे समय से बिना पंजीकरण के ई-रिक्शा धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिस कारण आये दिन मुख्यालय की सड़कों पर जाम लग जाता है. इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की है.

एसपी यातायात प्रमोद कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा के खिलाफ ये कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन दिन में बिना पंजीकरण के चल रहे 50 से अधिक ई-रिक्शा को सीज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details