रुद्रपुरः सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित हो गए हैं. इस बार ऑल इंडिया रैंक में उधम सिंह नगर के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है. जिले से एक छात्र और एक छात्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि एक छात्र ऑल इंडिया में चौथे स्थान पर काबिज हुआ है. जबकि देहरादून की एक छात्रा ने शगुन मित्तल को भी तीसरी रैंक हासिल हुई है. इस खास मौके पर 500 में 497 नंबर लाने वाले लोकेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान राकेश ने सफलता के मूलमंत्र साझा किए.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 13 छात्र 500 में से 499 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे हैं. वहीं, 25 छात्र 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 59 छात्र 497 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. तीसरे नंबर पर दो छात्र और एक छात्रा उत्तराखंड से भी हैं. उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले लोकेश जोशी को 500 में 497 नंबर मिले हैं. वहीं रुद्रपुर की जगनूर कौर ने भी 500 में से 497 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ेंःमायके से गंगोत्री के लिए रवाना हुई मां गंगा की डोली, आज भैरो घाटी में होगा रात्री विश्राम