उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE 10वीं रिजल्ट: टॉप थ्री टॉपर लोकेश जोशी ने कहा- मेहनत ही सफलता की कुंजी - देहरादून समाचार

लोकेश का कहना है कि किसी भी विषय को कम ज्यादा नहीं समझना चाहिए. सभी को बैलेंस बनाकर पढ़ना चाहिए.

लोकेश जोशी के साथ खास बातचीत

By

Published : May 6, 2019, 7:46 PM IST

Updated : May 6, 2019, 8:05 PM IST

रुद्रपुरः सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित हो गए हैं. इस बार ऑल इंडिया रैंक में उधम सिंह नगर के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है. जिले से एक छात्र और एक छात्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि एक छात्र ऑल इंडिया में चौथे स्थान पर काबिज हुआ है. जबकि देहरादून की एक छात्रा ने शगुन मित्तल को भी तीसरी रैंक हासिल हुई है. इस खास मौके पर 500 में 497 नंबर लाने वाले लोकेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान राकेश ने सफलता के मूलमंत्र साझा किए.

ईटीवी भारत की लोकेश जोशी के साथ खास बातचीत.


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 13 छात्र 500 में से 499 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे हैं. वहीं, 25 छात्र 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 59 छात्र 497 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. तीसरे नंबर पर दो छात्र और एक छात्रा उत्तराखंड से भी हैं. उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले लोकेश जोशी को 500 में 497 नंबर मिले हैं. वहीं रुद्रपुर की जगनूर कौर ने भी 500 में से 497 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ेंःमायके से गंगोत्री के लिए रवाना हुई मां गंगा की डोली, आज भैरो घाटी में होगा रात्री विश्राम

जगनूर कौर अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की छात्रा है. जो इस वक्त राजस्थान के कोटा में नीट की पढ़ाई कर रही है. जबकि लोकेश सेंट पीटर स्कूल किच्छा के छात्र है. वहीं, रुद्रपुर के ही प्रियांशू ने ऑल इंडिया मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 500 में से 496 अंक मिले हैं.

टॉपरों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. देशभर में तीसरा स्थान हासिल करने वाले लोकेश जोशी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कोई टाइम टेबल नहीं बनाया था, लेकिन वो 3 से 5 घंटे रोजाना पढ़ाई करते थे. हालांकि परीक्षा के दौरान पढ़ाई ज्यादा करते थे.

लोकेश का कहना है कि किसी भी विषय को कम ज्यादा नहीं समझना चाहिए. सभी को बैलेंस बनाकर पढ़ना चाहिए. कोचिंग के सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि कोचिंग सहायक हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि कोचिंग से ही सफलता मिल सकता है. इसके लिए अपनी बुद्धिमता पर भरोसा होना चाहिए. लोकेश ने बताया कि बोर्ड परीक्षा और पढ़ाई को बोझ नहीं समझना चाहिए. सफल होने के लिए लगातार पढ़ाई करनी चाहिए.

Last Updated : May 6, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details