गदरपुर: देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री लगाने और हरिद्वार के मंगलौर में स्लॉटर हाउस खोलने के मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन सरकार के विरोध में उतर गया है. जिसके चलते गदरपुर तहसील में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा.
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के उत्तराखंड अध्यक्ष आरके महाजन ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड सरकार हरिद्वार के मंगलौर में एक बूचड़खाना और देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री खोलने जा रही है. जिसका अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है. यहां देवताओं का वास होता है, हरिद्वार में महाकुंभ होता है. हिंदुओं के विश्वास का यह मुख्य केंद्र है, ऐसे में यहां बुचड़खाना और शराब की फैक्ट्री खोलना सरासर गलत है.