जसपुर:जसपुर में पहली बार अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएसई नॉर्थ जोन स्तर पर हो रही चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में कई राज्यों की 42 टीमें भाग ले रही हैं.
यह आयोजन जसपुर की सीबीएसई शिक्षा स्ंस्था ब्राइट स्टार्ट एकेडमी द्वारा किया गया. प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच डीएसपी गाजियाबाद और द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, मेरठ के बीच हुआ. जिसमें द एवेन्यू पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की. प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन के उपरांत 42 स्कूलों की टीम ने मार्च पास्ट कर सलामी दी. वहीं, हेड गर्ल द्वारा खेल शपथ भी दिलाई गई.