उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में पहली बार अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन, 42 टीमें ले रहीं हिस्सा - स्टार्ट एकेडमी जसपुर समाचार

पहली बार अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच डीएसपी गाजियाबाद और द एवेन्यू पब्लिक स्कूल मेरठ के बीच हुआ.

अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज .

By

Published : Oct 18, 2019, 12:05 AM IST

जसपुर:जसपुर में पहली बार अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएसई नॉर्थ जोन स्तर पर हो रही चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में कई राज्यों की 42 टीमें भाग ले रही हैं.

अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज .

यह आयोजन जसपुर की सीबीएसई शिक्षा स्ंस्था ब्राइट स्टार्ट एकेडमी द्वारा किया गया. प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच डीएसपी गाजियाबाद और द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, मेरठ के बीच हुआ. जिसमें द एवेन्यू पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की. प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन के उपरांत 42 स्कूलों की टीम ने मार्च पास्ट कर सलामी दी. वहीं, हेड गर्ल द्वारा खेल शपथ भी दिलाई गई.

यह भी पढ़ें-इंफो इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट पर छात्रों ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप, नर्सिंग की जगह कराया दूसरा कोर्स

वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने बताया कि खेल का मकसद छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ाना व छात्राओं की प्रतिभा को निखार कर उन को आगे लाना है. एकेडमी प्रबधकों की मानें तो छात्राओं की प्रतिभा निखारने को हर प्रतियाोगिता की जाएगी जिससे बालिकाओं में खेल के प्रति रुची बढे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details