काशीपुर: शहर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय का सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने पाया कि 2 डॉक्टरों ने आयुष्मान कार्ड धारकों को अपने निजी चिकित्सालयों में रेफर करके सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया है. इस अनियमितता के चलते सीएमओ ने महिला चिकित्सक डॉ. नवप्रीत कौर सहोता और डॉ. राजीव गुप्ता की तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.
धोखाधड़ी में दो डॉक्टरों पर गिरी गाज. सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि अनियमितता के चलते राजकीय चिकित्सालय में तैनात महिला चिकित्सक डॉ. नवप्रीत कौर सहोता और डॉ. राजीव गुप्ता की तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. दोनों ही डॉक्टरों को जल्द ही सेवा समाप्त का पत्र थमा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:निर्मल पंचायती अखाड़ा में संपत्ति विवाद और गहराया, महंतों पर लगे गंभीर आरोप, परिसर में पीएसी तैनात
वहीं, निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न अनियमितताएं पाई. इस दौरान एक मरीज को बिना अनुमति के अस्पताल के बाहर घूमते देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही सीएमओ ने मरीजों से हालचाल जाना. उन्होंने सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया.
सीएमओ ने बताया कि उनका यह निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर नवप्रीत कौर सहोता और डॉक्टर राजीव गुप्ता पर आयुष्मान योजना के तहत राजकीय चिकित्सालय से अपने व्यक्तिगत चिकित्सालय में मरीजों को रेफर करने का मामले सामने आया. इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों डॉक्टरों को राजकीय चिकित्सालय से बर्खास्त कर दिया गया है.