उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन क्षेत्रों में बनी चौकियों का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी को सिपाहियों ने बताई ये सच्चाई - काशीपुर न्यूज

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने हाथी कुंडा, मानकी घाट सहित में खनन क्षेत्र में बनीं सभी अस्थायी चौकियों का निरीक्षण किया.

खनन क्षेत्र

By

Published : Jun 2, 2019, 7:13 PM IST

काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने और खनन माफिया को पकड़ने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कोसी, दाबका क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए बनाई गईं 12 पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया.

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने 12 पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया.

इस दौरान एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने हाथी कुंडा, मानकी घाट, बाजार घाट, शीशमघाट, प्रधान घाट, गऊघाट, बैंतखेड़ी ओर इत्ववा घाट में खनन क्षेत्र में अस्थायी चौकियों का दौरा कर निरीक्षण किया.

खनन क्षेत्र में पहुंचे एसएसपी ने बताया कि हाथी कुंडा, मानकी घाट, बाजार घाट, शीशमघाट, प्रधान घाट, गऊघाट, बैंतखेड़ी ओर इत्ववा घाट में बनाई गई चौकियों पर तैनात सिपाहियों की सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद के श्रद्धालुओं के लिए 'संकट मोचन' बने SDRF के जवान, 95 यात्री सुरक्षित

उन्होंने बताया कि सभी सिपाही लगन और ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं कुछ सिपाहियों ने एसएसपी को बताया कि तेज हवा के कारण तंबू उड़ जाता है और धूल अधिक आती है.

एसएसपी ने वहां होने वाली दिक्कतों का जायजा लेने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एएसपी और सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details