काशीपुर: शहर के एक आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों को कीड़ा लगा पुष्टाहार (टेक होम राशन) बांटने का मामला सामने आया है. दरअसल, कुमाऊं कॉलोनी की एक महिला जब आंगनबाड़ी केंद्र से राशन लेकर घर पहुंची तो उसे पुष्टाहार में कीड़े और मरी हुई मक्खियां मिली. इसकी शिकायत तुरंत महिला ने उच्चाधिकारियों से की. मामले का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जांच के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भेजा.
दरअसल, पुष्टाहार उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत 5 साल की उम्र तक के बच्चों को मिलता है. काशीपुर में कुमाऊं कॉलोनी के कालकाजी केंद्र पर 100 से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं. केंद्र प्रतिमाह इन बच्चों को दलिया, सूजी, मूंग दाल, राजमा, सोयाबीन, भुने हुए चने, मूंगफली और गुड़ देता है. लेकिन, इस बार इनमें कूड़े मिलने की वजह से ग्रामीण काफी नाराज हैं.