उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई मासूम, मौत - Innocent dies after being hit by tractor trolley

दिनेशपुर क्षेत्र में मासूम ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई. जिससे मासूम की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही नजर आ रही है.

Innocent dies after being hit by tractor trolley in Dineshpur area
मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई मासूम

By

Published : Aug 27, 2022, 9:43 PM IST

रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना क्षेत्र में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से एक मासूम गंभीर रूप से घायल (Innocent tractor got hit by trolley) हो गया. मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में अभी परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है.

दिनेशपुर के वॉर्ड नंबर 7 निवासी प्रवीण नारंग की 4 साल की बच्ची परी अपने घर के आगे गली में खेल रही थी. तभी वह मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची के माता-पिता घायल अवस्था बच्ची को लेकर दिनेशपुर निजी चिकित्सालय पहुंचे. जहां हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया.

मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई मासूम,

पढे़ं-कोई करा रहा चंपी तो कोई छात्रों से करा रहा बॉडी मसाज, क्लासरूम में पढ़ाई के बजाय आराम

जहां से प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप पांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद रुद्रपुर रेफर कर दिया. मासूम ने रुद्रपुर निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची दिनेशपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी है.

मृतक बच्ची के पिता प्रवीण नारंग थाने के पास चाय का स्टॉल लगाते हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में चालक की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है. बच्ची अपने आप को बचाने की कोशिश कर रही है. लेकिन लापरवाह ड्राइवर बिना देखे हुए बच्ची को कुचलते हुए चल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details