कालाढूंगी: तराई पश्चिमी वन प्रभाग बैलपड़ाव रेंज में वन अधिकारियों ने वन्यजीव सप्ताह मनाया. जिसमें स्कूली बच्चों को वन्य जीवों के बारे मे बताया गया. साथ ही मॉनसून सीजन में सांप के काटने के पर बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं, कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
Wildlife Week: स्कूली बच्चों को दी गई सांपों से बचाव की जानकारी
वन अधिकारियों ने वन्यजीव सप्ताह मनाया. जिसमें स्कूली बच्चों को वन्य जीवों के बारे मे बताया गया. साथ ही सांपों के रेस्क्यू और बचाव के बारे में जानकारी दी गई.
तराई पश्चिमी वन प्रभाग बैलपड़ाव रेंज में वन अधिकारियों ने वन्यजीव सप्ताह मनाया. जिसके तहत चूनाखान स्थित ईको टूरिज्म सेन्टर में राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं के लिए वन विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बच्चों को ट्रेनिंग दी. साथ ही इस मौके पर चंद्रसेन कश्यप ने बच्चों को ये भी प्रशिक्षण दिया कि अगर किसी को सांप काट लें तो उसका किस तरीके से बचाव किया जाता है. वहीं, सांप रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी बताया गया.
उधर, सांप के काटने पर उन्होंने झाड़ फूंक से दूर रहने को कहा. वहीं इस दौरान सांपों के घरों में घुसने और उसको कैसे रेस्क्यू किया जाता है. प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि मॉनसून सीजन में काफी सांप बाहर निकलते हैं. लोग सांपों को देखकर घबराते हैं और तरह-तरह की भ्रांतियां उनके अंदर होती हैं. वहीं, आज वन्य प्राणी सप्ताह दिवस पर शिविर का मुख्य उद्देश्य सांपों के बारे में जानकारी देना था. जिससे लोग डरे नहीं और जहरीले सांपों के बारे में भी जानकारी दी गई.