काशीपुर: लोहड़ी पर्व को लेकर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाजार में ऑफरों की भरमार है, लेकिन ग्राहक नहीं होने के कारण व्यापार अभी तक ठंडा पड़ा है. लोहड़ी से एक दिन पहले तक बाज़ारों में रहने वाली रौनक इस बार गायब सी हो गयी है.
देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर के बाजार की अगर बात की जाए तो यहां टांडा उज्जैन, महाराणा प्रताप चौक, मुख्य बाजार, रामनगर रोड समेत शहर में लोहड़ी की तैयारियां अंतिम रूप देने में लगे दुकानदार ग्राहकों की कमी का मुख्य कारण महंगाई को मान रहे हैं. लोहड़ी के त्योहार को मात्र एक दिन ही रह गया है, लेकिन बाजारों में जगह-जगह रेवड़ी व गज़क के ठेले आदि लगे होने के बावजूद ग्राहक नहीं हैं.
वहीं लोहड़ी में नये जोड़े के घर दोगुनी खरीददारी होती है. लेकिन लोग अब लोहड़ी के सामान की खरीददारी करने की बजाय या तो मेवे लेने लगे हैं या फिर अपने बेटियों और अपने नाती पोते के जन्म की खुशी में नगद पैसे ही देने लगे हैं. लोगों पर महंगाई का साफ असर देखा जा रहा है.