काशीपुर: देशभर में तेजी से फैले रहे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बढ़-चढ़कर कई सामाजिक संगठन भागीदारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले 40 दिनों से काशीपुर में सेवा कर रहे खालसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का उद्योगपति दीपक बाली एवं उनकी टीम ने सम्मान किया. इस दौरान सभी को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया.
दरअसल, जरुरतमंदों के लिए खालसा फाउंडेशन काशीपुर में पिछले 40 दिनों से बाबा मंजीत सिंह की निगरानी में सैनेटाइजर, कच्चा राशन, पशुओं के चारे के साथ साथ गुरु के लंगर की सेवा की जा रही है. रोजाना 2000 से 2500 लोगों की लंगर की सेवा चल रही है, जिसमें गुरुद्वारा से मानपुर रोड, स्टेडियम, सरकारी अस्पताल, चीमा चौराहा, चेती चौराहे, सूत मिल, हेमपुर इस्माइल केवीएस, रोजाना लंगर की सेवा की गयी.