उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: उधोगपति ने खालसा फाउंडेशन का किया सम्मान - corona virus

काशीपुर में पिछले 40 दिनों से सेवा कर रहे खालसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का उद्योगपति दीपक बाली एवं उनकी टीम ने सम्मान किया.

kashipur
खालसा फाउंडेशन

By

Published : May 4, 2020, 6:17 PM IST

Updated : May 4, 2020, 6:57 PM IST

काशीपुर: देशभर में तेजी से फैले रहे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बढ़-चढ़कर कई सामाजिक संगठन भागीदारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले 40 दिनों से काशीपुर में सेवा कर रहे खालसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का उद्योगपति दीपक बाली एवं उनकी टीम ने सम्मान किया. इस दौरान सभी को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया.

उधोगपति ने खालसा फाउंडेशन का सम्मान किया.

दरअसल, जरुरतमंदों के लिए खालसा फाउंडेशन काशीपुर में पिछले 40 दिनों से बाबा मंजीत सिंह की निगरानी में सैनेटाइजर, कच्चा राशन, पशुओं के चारे के साथ साथ गुरु के लंगर की सेवा की जा रही है. रोजाना 2000 से 2500 लोगों की लंगर की सेवा चल रही है, जिसमें गुरुद्वारा से मानपुर रोड, स्टेडियम, सरकारी अस्पताल, चीमा चौराहा, चेती चौराहे, सूत मिल, हेमपुर इस्माइल केवीएस, रोजाना लंगर की सेवा की गयी.

पढ़ें:LOCKDOWN 3.0 काशीपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इस मौके पर बाबा मनजीत सिंह का कहना है कि खालसा फाउंडेशन की तरफ से 2000 से 2500 लोग लंगर सेवा का लाभ उठा रहे हैं. इस परिप्रेक्ष्य में उधोगपति दीपक बाली एवं उनकी टीम ने खालसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों का सम्मान किया. जिस पर उन्होंने आभार जताया है. आगे भी इस तरह की सेवा जारी रहेगी.

Last Updated : May 4, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details