खटीमा: भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 114 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस के डर का असर अब दो देशों की सीमाओं पर भी पड़ने लगा है. उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा से लगी भारत-नेपाल की सीमा पर तीसरे देश के नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. तीसरे देश का कोई नागरिक बॉर्डर को पार ना करे इसके लिए़ एसएसबी जवानों द्वारा गश्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: डीजी हेल्थ का बड़ा बयान, कहा- डरने की कोई जरूरत नहीं
दुनिया भर में कोरोना वायरस के चलते 6 हजार से अधिक मौत हो चुकी है. जिसके चलते विश्वभर में कोरोना वायरस को रोकने के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में कोरोना के खतरे को कम करने के लिए भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया है.
12 किलोमीटर लंबी इस खुली सीमा में कई गैर अधिकृत कच्चे रास्ते हैं. इन रास्तों पर एसएसबी द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. नेपाल के अलावा किसी भी दूसरे देश के नागरिक की नेपाल बॉर्डर से एंट्री की इजाजत नहीं होगी. इसके साथ ही बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ विभाग की टीमों आने-जाने वाले सभी लोगों की कड़ी स्क्रीनिंग कर रही है.