खटीमा:लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 72 घंटे पहले भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है.
पढे़ं- आज शाम पांच बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, अब घर-घर पहुचेंगे नेता
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है. ऐसे में मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है. वहीं मतदान के 72 घंटे पहले भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है.
भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा को किया गया सील खटीमा सीओ कमला बिष्ट ने बताया कि इन 72 घंटों में सिर्फ इमरजेंसी सुविधाएं ही चालू रहेंगी. इसके साथ ही खटीमा से लगी यूपी सीमा पर ग्यारह चेकिंग पोस्ट बनाए गये हैं. जिससे हर आने-जाने वाले की सघन चेकिंग की जा सके.