रुद्रपुरः टोक्यो ओलंपिक में देश को पुरूष हॉकी में कांस्य पदक दिलाने वाले भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह 24 अगस्त को उधमसिंह नगर के लालपुर स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वह छात्रों को हॉकी की बारीकियों को समझाते नजर आएंगे.
41 साल बाद भारत को ओलंपिक में हॉकी में कांस्य पदक दिलाने वाले भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह 24 अगस्त मंगलवार को रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों को हॉकी के गुर सिखाते नजर आएंगे. स्कूल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. सिमरनजीत सिंह मूल रूप से यूपी के पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं.