रुद्रपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. पीएम आवास पर ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में एक खास कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान ओलंपिक खिलाड़ियों से साथ बातचीत करते हुए उन्हें कई मंत्र दिए तो कुछ सुझाव और विचार भी मांगे.
इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 'मैं आप लोगों से कुछ मांगना चाहता हूं. पीएम ने कहा कि 15 अगस्त 2023 तक आपमें से हर खिलाड़ी 75 स्कूलों में जाएं और बच्चों के साथ 1 घंटा बिताएं. कब खाना, क्या खाना, कितना खाना, पानी शुद्ध होना चाहिए, ऐसे विषयों पर जानकारी दें. इसी के मद्देनजर मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में देश को पुरुष हॉकी में कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंचे.
इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. सिमरनजीत सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ अपना अनुभव भी साझा किया. सिमरनजीत सिंह ने कहा कि आज स्कूलों को भी हॉकी से जोड़ने की जरूरत है. ताकि भारतीय टीम को अच्छे खिलाड़ी मिल सकें.
टोक्यो ओलंपिक में भारत को हॉकी में कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह मंगलवार को रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंचे. इस दौरान स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर, सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी रसिक सिद्दीकी, कुमाऊं विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी नागेंद्र शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सिमरनजीत सिंह ने बच्चों को हॉकी के बारे में भी जानकारी दी.